July 7, 2025

Rohit sharma हुए अपने भाई Vishal sharma से नाराज़ ? साबके सामने ये कह दिया , Viral hua video

0

Rohit sharma अपने छोटे भाई को डांट लगाने का वीडियो

इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हिटमैन के छोटे भाई का नाम विशाल है। विशाल को अपने बड़े भाई से डांट इस वजह से पड़ी क्योंकि उनकी वजह से रोहित की गाड़ी पर डेंट पड़ गया था। हालांकि रोहित इस समय गुस्से में नहीं थे, वह मजाकिया अंदाज में अपने भाई को डांट रहे थे। यह वीडियो शुक्रवार, 16 मई का है जब मुंबई के wankhede stadium में रोहित शर्मा अपने स्टैंड ( stand ) का उद्घाटन करने के बाद वापस लौट रहे थे। रोहित शर्मा के इस सम्मान समारोह में उनका पूरा परिवार स्टेडियम पहुंचा था

Kya hai video

रोहित शर्मा मजाकिया अंदाज में अपनी कार की तरफ इशारा करते हुए भाई विशाल से पूछ रहे हैं कि ‘ये क्या है?’ विशाल थोड़े घबरा गए और बोले, ‘रिवर्स, विशाल अपनी बात पूरी कर पाते इससे पहले रोहित ने तुरंत पूछा, ‘किससे? तेरे से?’ बताया जा रहा है कि विशाल से पार्किंग करते समय कार पर यह डेंट लगा था। हालांकि डेंट इतना पड़ा नहीं था, मगर कार लवर रोहित की नजरों से डेंट फिर भी नहीं बच पाया। आप भी देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *